ज़हर का जवाब ज़हर से! युवक को डसते ही मर गया जहरीला सांप, वजह ने उड़ा दिए होश
ज़हर बन गया अमृत!” बालाघाट में युवक को डसते ही मर गया खतरनाक सांप, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के नवेगांव थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाला और अनोखा मामला सामने आया है। यहां ग्राम खुड़सोड़ी में एक युवक को जहरीले डोंगरबेलिया सांप ने डस लिया, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि डसते ही कुछ ही मिनटों में वही सांप खुद तड़प-तड़प कर मर गया।
युवक की पहचान 25 वर्षीय सचिन नगपुरे के रूप में हुई है, जो पेशे से एक कार मैकेनिक है। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे वह अपने खेत गया था, तभी अचानक उसका पैर एक सांप पर पड़ गया। सांप ने झट से हमला करते हुए उसे डस लिया, लेकिन कुछ ही देर में वह सांप अजीब तरीके से छटपटाने लगा और मौके पर ही मर गया।
युवक ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत उसे और मरे हुए सांप को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां युवक को भर्ती कर लिया गया। परिजनों ने बताया कि डसने वाला सांप कोई आम सांप नहीं था, बल्कि डोंगरबेलिया प्रजाति का अत्यंत जहरीला सांप था।
सांप की मौत की अजीब वजह!
पीड़ित युवक ने बताया कि वह बीते सात-आठ सालों से रोजाना अलग-अलग प्रकार की पेड़ों की लकड़ियों से बना देसी मंजन करता है। इनमें चिढ़चिडिया, नीम, आम, करंजी, तुअर, पल्सा, पिसोंडी और जाम जैसे औषधीय वृक्षों की लकड़ियाँ शामिल हैं। युवक का दावा है कि शायद इन्हीं पेड़-पौधों के औषधीय गुणों ने उसके शरीर में ऐसा रासायनिक प्रभाव उत्पन्न कर दिया जिससे जहरीला सांप भी उसकी त्वचा के संपर्क में आते ही मर गया।
क्या कहता है वन विभाग
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए फॉरेस्ट रेंजर धर्मेंद्र बिसेन ने बताया कि किसी इंसान को डसने के तुरंत बाद सांप की मौत हो जाना एक अत्यंत दुर्लभ घटना है। उन्होंने कहा कि संभवतः डसने के बाद सांप की ज़हर की थैली फट गई होगी, तभी उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन यह स्थिति सामान्य रूप से नहीं होती।
जनचर्चा का विषय बना मामला
इस अनोखी घटना ने न केवल गांव में बल्कि पूरे जिले में चर्चा का विषय बना दिया है। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे देसी जड़ी-बूटियों की ताकत बता रहे हैं।
