Rewa News: रीवा कलेक्टर ने इन विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों के अवकाश पर लगाया प्रतिबंध, दिए निर्देश
Rewa News: नागरिक सुविधा की सहज आपूर्ति से संबद्ध विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने देश की वर्तमान अप्रत्याशित परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से संबंधित विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फील्ड स्टाफ के अवकाश पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। विशेष परिस्थितियों में अवकाश कलेक्टर की अनापत्ति के उपरांत सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकृत किये जा सकेंगे।
अब रीवा में होगा ब्लैकआउट
नागरिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत बैकआउट प्रोटोकॉल से संबंधित मानक नियमों से आम नागरिकों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक किये जाने के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। आयुक्त नगर निगम, पीआरओ व संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा को ब्लैकआउट के समय आपात स्थिति में आम नागरिकों को नियमों एवं संव्यवहारों के प्रयोग के संबंध में प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक करने का दायित्व सौंपा गया है।
चिकित्सालय आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने हेतु हाई पावर समिति गठित
श्यामशाह चिकित्सालय महाविद्यालय रीवा में चिकित्सालय आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने हेतु हाई पावर समिति गठित की गयी है। इस समिति के अध्यक्ष डीन मेडिकल कालेज तथा उपाध्यक्ष संयुक्त संचालक जीएमएच होंगे जबकि डॉ. अमित चौरसिया को सदस्य व संयोजक एवं डॉ. विनोद यदलवार को सदस्य व सहसंयोजक बनाया गया है। डॉ. चक्रेश जैन सदस्य सचिव होंगे। समिति में सदस्य के तौर पर अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी, डॉ. यत्नेश त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री विनय कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ सुधीर कुमार शुक्ला एवं ओमकार मिश्रा, डॉ. जुनैदवेग व डॉ. रवि सिंह बघेल को शामिल किया गया है।