बघेली इन्फ्लुएंसर अभिषेक मिश्रा ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने मोहन यादव की ऐसी तारीफ की कि सुनकर सीएम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के वीडियो में सामने आए, कुछ दिन पहले भोपाल में बिन्नू रानी के वीडियो में हस्ते देखे गए तो दूसरी बार रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लोव में इनफ्लुएंसर अभिषेक मिश्रा के वीडियो में नजर आए यहां अभिषेक मिश्रा ने उन्हें बघेली में कुछ सुनाया जिसके बाद कम मोहन यादव हंसते हुए पीठ थपथपा आई और बोल क्या बात है। इसके बाद इस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने धमाल मचा दिया।
इंस्टाग्राम से है पॉपुलर
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अभिषेक मिश्रा @rewa_sidhi _satna इंस्टाग्राम पेज पर बघेली से जुड़े वीडियो अपलोड करते रहते हैं वह अपने दोस्तों के साथ स्टार्ट किया और आज उनके इंस्टाग्राम पेज पर 141K फॉलोअर्स है। और विंध्य में पापुलर इंस्टाग्राम पेज में से एक है।
सीएम मोहन यादव ने थपथपाई पीठ
रीवा में औद्योगिक क्षेत्र सम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन यादव अध्यक्षता कर रहे थे इस दौरान रीवा को कई हजार करोड रुपए की सौगात दी। इस दौरान वह रीवा की जनता से मुलाकात भी की युवाओं को मार्गदर्शन किया इस दौरान सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अभिषेक मिश्रा ने कम मोहन यादव की बघेली में तारीफ की जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अभिषेक मिश्रा की पीठ थपाते हुए मुस्कुराने लगे। इंस्टाग्राम वीडियो देखें
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा