Rewa news: सट्टेबाजों पर अमहिया पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक
Rewa news: अमहिया पुलिस ने मानस भवन के पास से 58 वर्षीय ‘गुड्डू’ सटोरिए को दबोचा, रंगे हाथ मिली सट्टा पर्ची और नकदी। मुखबिर की सटीक सूचना पर महिला प्रधान आरक्षक शबाना बेगम ने निभाई अहम भूमिका, जुआ एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला।
रीवा। रीवा पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टे के कारोबारियों पर एक और कड़ा प्रहार किया है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अमहिया थाना पुलिस ने एक अनुभवी सटोरिए को सट्टा पर्ची काटते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ऑपरेशन की रणनीति
मामला 15 अक्टूबर 2025 का है। अमहिया थाने की प्रधान आरक्षक शबाना बेगम को एक विश्वस्त मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि मानस भवन के ठीक बगल में एक व्यक्ति सफेद शर्ट पहने अवैध सट्टे का कारोबार चला रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. रितु उपाध्याय के निर्देशन पर, थाना प्रभारी उनि शिवा अग्रवाल ने तत्काल अपनी टीम के साथ रेड की योजना बनाई।
58 साल का ‘गुड्डू’ सटोरिया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही सट्टेबाज भागने की कोशिश करता, इससे पहले ही टीम ने उसे धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेश विश्वकर्मा उर्फ गुड्डू (उम्र 58 वर्ष), निवासी हीरालाल कॉलोनी अमहिया के रूप में हुई।
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्चियां, एक पेन और ₹1200
रुपये की नकद राशि बरामद हुई, जिसे पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया।
कड़ी कानूनी कार्रवाई
अमहिया पुलिस ने आरोपी राजेश विश्वकर्मा उर्फ गुड्डू के खिलाफ धारा 4ए पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अभियान में शामिल जाँबाज
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को सफल बनाने में थाना प्रभारी उनि शिवा अग्रवाल, प्र आर शबाना बेगम, आर. कौशलेंद्र सिंह, आर. विकाश तिवारी, और आर. विवेक सिंह की टीम ने सराहनीय साहस और मुस्तैदी दिखाई।
थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि रीवा में अवैध जुआ-सट्टे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
