Mp news: मैहर जिले में युवक की चाकू मारकर हत्या
Mp news: मैहर जिले के ताला में एक युवक की चाकू मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
आज सुबह करीब 11:30 बजे ताला थाना क्षेत्र के ग्राम बदरखा में यह घटना घटी। जानकारी के अनुसार, बारिश के दौरान कुछ दोस्त साथ बैठकर शराब पी रहे थे, तभी किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त साहिल खान ने अपने दूसरे दोस्त शिव नारायण तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने युवक की गर्दन पर चाकू से तीन वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रूप से घायल शिव नारायण तिवारी को तुरंत संजय गांधी अस्पताल रीवा ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी साहिल खान चाकू और अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।