MP CONGRESS: रीवा में कांग्रेसियों का हल्ला बोल DGP के नाम एसपी को सौपा ज्ञापन
Mp congress: – अशोक नगर में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ 26 जून को दर्ज एफआईआर के विरोध में आज एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने एसपी को पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौप कर मांग की है कि जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज की गई झूठी एफआईआर को निरस्त कि जाए साथ ही पीड़ित को सुरक्षा प्रदान की जाए नहीं तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी और 8 जून को मध्य प्रदेश कांग्रेस के साथ जीतू पटवारी ओरक्षा जा कर गिरफ्तारी देंगे।
मामला अशोक नगर जिले के मूडरा बरवाह गांव का है,, जहा 10 जून को गजराज लोधी और रघुराज लोधी ने आरोप लगाया की स्थानीय सरपंच के पति और उनके साथियों ने उनकी मोटर साइकल छीनी और उनके साथ मारपीट की और अमानवीय रूप से उन्हें मानव मल खाने के लिए मजबूर किया जिसकी शिकायत पीड़ितों ने कलेक्टर से की,,25 जून को पीड़ितों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से ओरक्षा में मुलाकात की जिसके बाद जीतू पटवारी ने मामले को लेकर कलेक्टर से बात कि और कार्यवाही की मांग की,, पटवारी द्वारा मामले को उठाए जाने पर उन्हें झूठे आरोप में फसाने कि साजिश की गई पुलिस ने फर्जी एफआईआर दर्ज की,
जिस पर अब कांग्रेस द्वारा मांग की जा रही है की जीतू पटवारी के खिलाफ की गई झूठी एफआईआर निरस्त की जाए,, कांग्रेसियों ने कहा की भाजपा के दबाव में पीड़ित के बयान बदलवाए गए है और जीतू परवारी पर झूठ आरोप लगवाया गया है,, कांग्रेस ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, साथ ही कहा की बीजेपी कि तानाशाही और दमनकारी नीतियों के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस डटकर मुकाबला करेगी।