MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में 10 रुपए की नोट कि एंट्री, सोनम के भाई पर क्यों बढ़ रहा शक
मध्य प्रदेश के इंदौर का चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में अब ₹10 की नोट की एंट्री हो चुकी है। इस पूरे मामले में ₹10 की नोट पुलिस के लिए बड़ा सबूत बन गई है। इस नोट की तस्वीर ने हवाला के काले कारोबार का खुलासा किया है।
मेघालय में इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक लव ट्रायंगल को हत्या का मुख्य वजह माना जा रहा था पर अब केस की कहानी कुछ अलग ही बन रही है। इस पूरे मामले में सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी भी शक के दायरे में आ गया है। इंदौर क्राइम ब्रांच के द्वारा गोविंद को अचानक पूछताछ के लिए बुलाया है। वही मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक यह पूरा मामला हवाला के कारोबार से जुड़ा है जिसकी जांच पुलिस कर रही है, लेकिन इस मोड़ से यह मर्डर मिस्ट्री और भी उलझती दिख रही है।
कई न्यूज़ चैनल में छपी रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज कुशवाहा के मोबाइल से पुराने ₹10 के फटे नोटों की फोटो मिली थी। जो की हवाला लेन – देन में सबूत के तौर पर उपयोग में होती थी। जानकारी के मुताबिक यह फोटो हवाला नेटवर्क के कीवर्ड का हिस्सा थी। जिनके माध्यम से लाखों रुपए का अवैध लेनदेन किया जाता था।
पुलिस की पूछताछ में राज कुशवाहा ने कबूल किया है कि वह सोनम और गोविंद रघुवंशी के साथ हवाला के कारोबार में सम्मिलित था। इन नोटों की फोटो में न केवल हवाला कनेक्शन की पुष्टि की बल्कि जांच के आर्थिक अपराध के रास्ते में छोड़ा है। सूत्रों के अनुसार जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि सोनम और गोविंद अपने रिश्तेदार जितेंद्र रघुवंशी के बैंक अकाउंट के माध्यम से बड़े पैमाने पर लेनदेन किया था। कुछ बैंक खातों में 14 लाख रुपए तक की लेनदेन सबूत मिले थे।
ED कर रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच
इंदौर के क्राइम ब्रांच ने हवाला से जुड़े सभी दस्तावेज तथा डिजिटल डाटा और नगद लेनदेन का ब्योरा प्रवर्तन निदेशालय (ED) को दिया है। ED मनी लांड्रिंग के एंगल से पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने गोविंद रघुवंशी को पूछताछ के लिए बुलाया है। गोविंद का प्लाईवुड और लेमिनेशन का कारोबार है। जिसमें श्री बालाजी हवाला के लिए मुखौटा समझा जा रहा है।
सोनम के भाई के गोदाम की तलाशी
पुलिस के द्वारा गोविंद के ऑफिस और गोदाम की तलाशी ली गई है। जहां से कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले इसके अतिरिक्त गोविंदा के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हवाला नेटवर्क में उनकी भूमिका की जानकारी लगाई जा सके। गोविंद के द्वारा सार्वजनिक रूप से सोनम रघुवंशी से रिश्ते तोड़ने की घोषणा की गई है, लेकिन पुलिस उनके कारोबारी गतिविधियों पर भी नजर बनाकर चल रही है।
