Mp news: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बनाया गया नोडल
Mp news: मऊगंज 19 जुलाई 2025. मऊगंज जिले में लगातार वर्षा के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बस्तियों में जल भराव के कारण कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जल भराव से पीड़ित व्यक्तियों को स्कूलों तथा अन्य भवनों में बनाए गए अस्थाई राहत शिविरों में ठहरने की सुविधा दी गई है। कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन ने शिविरों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्री गुर्जर को राहत शिविरों में भोजन, पानी, दूध, उपचार एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा राहत शिविरों की नियमित मानीटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।