Mauganj news: मऊगंज जिले में पुलिस अधीक्षक को ट्रांसफर कर नई SP रसना ठाकुर को जिम्मेदारी सौंप गई है, आईए जानते हैं कौन है रसना ठाकुर।
Mauganj news मध्य प्रदेश मैं बीती रात बड़ा प्रशासनिक फिर बदल देखने को मिला है 47 आईएएस आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। नवगठित जिले मऊगंज में पुलिस अधीक्षक का तबादला कर नए एसपी को जिम्मेदारी सौंप गई है। मऊगंज के पहले पुलिस अधीक्षक के रूप में वीरेंद्र जैन (Mauganj SP Virendra Jain) ने पद संभाला था वही तबादला कर दिया गया है।
Mauganj news मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन का तबादला करते हुए प्रशासन ने उन्हें शिवपुरी जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी सौंपी थी 14 अगस्त 2023 को मऊगंज जिले के प्रथम सपा के रूप में जिम्मेदारी मिली थी।
वीरेंद्र जैन ने मऊगंज जिले में कम पुलिस बल होने के बाद भी एक सफल पुलिस अधीक्षक के रूप में मऊगंज में अपनी छाप छोड़ी है,वीरेंद्र जैन की कार्य कुशलता को देखते हुए उन्हें बड़े जिले की जिम्मेदारी दी गई है। बात करें इस रसना ठाकुर की तो रसना ठाकुर (Mauganj SP Rasna Thakur) को सौंप गई है।
रसना ठाकुर 2012 बैच की IPS अधिकारी हैं जो वर्तमान में सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल सागर जिले में पदस्थ है जिन्हें मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा तबादला आदेश जारी करते हुए मऊगंज पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया है रसना ठाकुर रीवा की पूर्व DSP मुख्यालय रह चुकी हैं।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा