मऊगंज में क्लास से बाहर लग रही बच्चों की पाठशाला, किसी भी वक्त गिर सकती है विद्यालय भवन, कलेक्टर से बनवाने की मांग
मऊगंज जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक विद्यालय ऐसी है जो भवन से बाहर लग रही है। शिक्षक और बच्चे जान बचाने के लिए बाहर बैठने को मजबूर है। जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर हनुमना स्थिति शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोलही पांती मिश्रान की स्थिति काफी दयनीय है। यहां कक्षा 1 से लेकर 5 के बच्चों की क्लास पाठशाला से बाहर लगाई जा रही है। वजह है विद्यालय का जर्जर भवन जो कभी भी गिर सकती है। प्राचार्य जानकी प्रसाद मिश्रा ने बताया की पिछले एक साल से विद्यालय भवन की मांग हमारे द्वारा की जा रही है। लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। जिसका परिणाम है की विद्यालय से बाहर बच्चों को बैठना पड़ रहा है। वही आगनवाड़ी को लेकर भी लोग घूम रहे है।
59 बच्चों की क्लास पाठशाला से बाहर
प्राथमिक विद्यालय कोलही में दो शिक्षक में से एक रेगुलर और एक अतिथि शिक्षक है। इस विद्यालय में कुल 59 प्राथमिक बच्चे पढ़ते है। प्राचार्य ने बताया की हालत इतनी बुरी है कि किसी भी वक्त हादसा हो सकता है। इस वजह से हमारी पाठशाला बाहर लग रही है। जानकी प्रसाद ने बताया कि इस विद्यालय में मध्यान भोजन भी सिस्टम की तरह हो गया है। बनता तो रोज है लेकिन खिचड़ी के अलावा कुछ नही मिलता
जंगल के बीच विद्यालय, नहीं है रास्ता
प्राचार्य जानकी प्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की यह जिले से काफी दूर है। और यह विद्यालय जंगल के किनारे है। जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है। ना बाउंड्री है। और ना ही भवन ऐसे में हम खतरा लेकर बच्चो को पढ़ाने को मजबूर है। जंगली इलाका होने के कारण विद्यालय पहुंच मार्ग भी नही है। बारिश होते ही विद्यालय तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है।
मऊगंज कलेक्टर से बच्चो की मांग
आपको बता दें कि यह विद्यालय भवन 20 वर्ष पुराना है। जो अब काफी जर्जर हो चुका है। छत से लेकर दीवार तक पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। ऐसे में बच्चे धूप बारिश में बैठने को मजबूर है। वही शिक्षक से लेकर बच्चे तक मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन से नया विद्यालय भवन बनवाने की मांग कर रहे है।
