मध्य प्रदेशरीवा संभाग

Mp news: मऊगंज में पंचायत उपचुनाव के लिए रिटर्निंग आफीसर तैनात

Share With Others

Mp news: मऊगंज 01 जुलाई 2025. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार पंचायतराज संस्थाओं में पदाधिकारियों के रिक्त पदों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में जनपद सदस्य के एक, सरपंच के एक तथा ग्राम पंचायतों में रिक्त 15 पंच पदों के लिए निर्वाचन कराया जा रहा है। इनमें जनपद पंचायत नईगढ़ी में वार्ड क्रमांक 6 के जनपद सदस्य तथा ग्राम पंचायत शाहपुर, पुरवा, बहेरा, तेंदुआ, भीर, बेलाकमोद, हिनौती एवं कोट में पंच पदों के लिए निर्वाचन कराया जा रहा है।

जनपद पंचायत मऊगंज में ग्राम पंचायत नौढ़िया के पंच पद तथा जनपद पंचायत हनुमना में ग्राम पंचायत तिलया के सरपंच पद एवं ग्राम पंचायत पिपराही, अतरैला कला, पटेहरा, भगदेवा एवं बन्ना जवाहर सिंह में पंच पद के लिए निर्वाचन कराया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार जैन ने पंचायत उपचुनाव के लिए रिटर्निंग आफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात किए हैं। इनके द्वारा जनपद सदस्य, सरपंच तथा पंच पदों के लिए जनपद पंचायत कार्यालय में एक जुलाई से नामांकन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।

जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत नईगढ़ी में जनपद सदस्य पद के लिए एसडीएम बीके पाण्डेय को रिटर्निंग आफीसर तथा सीईओ जनपद नईगढ़ी श्रीमती कल्पना यादव को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। जनपद नईगढ़ी में ही पंच पदों के निर्वाचन के लिए नायब तहसीलदार नईगढ़ी श्यामलाल मोगरे को रिटर्निंग आफीसर एवं सीईओ जनपद नईगढ़ी कल्पना यादव को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जनपद पंचायत मऊगंज में तहसीलदार बीके पटेल को रिटर्निंग आफीसर तथा प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत मऊगंज रामकुशल मिश्रा को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। जनपद पंचायत हनुमना में तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी को रिटर्निंग आफीसर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हनुमना जगदीश सिंह राजपूत को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। कलेक्टर ने तैनात अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार पंच पदों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *