Hathras Bhole baba News: हाथरस का भोले बाबा निकला धनकुबेर, 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति, और लक्जरी कारों का शौक
Hathras Bhole Baba News: उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड वाले सूरज पाल उर्फ भोले बाबा नारायण सरकार हरी को लेकर एक और खुलासा हुआ है। आपको बता दें की भोले बाबा के पास काम से कम 100 करोड रुपए की संपत्ति का दावा किया जा रहा है। और उनके आश्रमों की संख्या करीब 24 बताई …

Hathras Bhole Baba News: उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड वाले सूरज पाल उर्फ भोले बाबा नारायण सरकार हरी को लेकर एक और खुलासा हुआ है। आपको बता दें की भोले बाबा के पास काम से कम 100 करोड रुपए की संपत्ति का दावा किया जा रहा है। और उनके आश्रमों की संख्या करीब 24 बताई गई है, फिलहाल पुलिस को बाबा की तलाश है, कोई भगदड़ के दौरान हाथरस में 121 लोगों की मौत हुई थी।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मामले के जानकार बताते हैं कि, बाबा के पास कई लग्जरी कार्य भी मौजूद हैं और उनके पास करीब 100 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति भी है। खास बात यह है कि भोले बाबा पाल की आय का स्रोत अभी तक पता नहीं चला है।

भोले बाबा की होती थी सुपरस्टार जैसी एंट्री
सोशल मीडिया को न्यूज़ चैनलों की माने तो बताया जाता है कि बाबा की भक्तों के बीच सुपरस्टार जैसी एंट्री होती थी वह सफेद रंग के 3 पीस सूट टाई और स्टाइल चश्मा लगाए हुए महफिल में चलते थे और उनका स्वागत होता था। उनके काफिले में 350 सीसी की मोटरसाइकिलें पर 16 कमांडो होते थे, बाबा के काफिले में 15 से 30 वाहन शामिल रहते थे यही पहले की लग्जरी जिंदगी थी।
साथ ही बाबा के सेवादार हल्के गुलाबी कपड़ों में हाथ में बटन लिए खड़े होते थे और काफिले के लिए रास्ता तैयार करते थे, इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखा जाता था कि कोई भी फिल्म ना बनाएं और ना ही फोटो खींचे इस दौरान भोले बाबा खुद सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर में स्वर होते थे जिसके सेट कर सफेद रंग के हैं।
11 साल पुराने भक्ति अनिल कुमार बताते हैं बाबा को सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन पर भरोसा नहीं था उन्होंने बताया कि इसके लिए वह अपने हजारों सेवादारों पर ही भरोसा करते थे, जो उनकी सुरक्षा करते थे।
भोले बना सूरज पाल का आलीशान आश्रम
सोशल मीडिया में खबरों के मुताबिक सूरज खुद मैनपुरी आश्रम में रहते थे जो 21 बीघा में फैला हुआ है, इसका नाम हरिनगर है खास बात यह है कि इस आश्रम में 6 कमरे सिर्फ बाबा और उनकी पत्नी के लिए बने हैं।
मैनपुरी आश्रम में एंट्री पर ही एक बोर्ड लगा हुआ है जिस पर दानदाताओं की जानकारी लिखी है खास बातें है कि इस लिस्ट में 10000 से लेकर 2.5 लख रुपए तक के दानदाता दर्ज हैं उनके नाम लिखे हुए हैं।
सोशल मीडिया के सूत्रों के मुताबिक देशभर में भोले बाबा के 24 आश्रम बताई जा रहे हैं हालांकि, आंकड़ा 3 साल पहले का है फिलहाल में कितने आश्रम हैं, यह कह पाना संभव नहीं है इसकी अभी तक जानकारी नही है।
बीते साल श्री नारायण हर सरकार चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना हुई है अब इसके अन्य सहायक ट्रस्ट के क्षेत्र में कई और आश्रम भी हैं। एक आश्रम कानपुर के विधान में है जहां सेवादार रहते हैं। जो 15 बीघा से ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है। एक आश्रम पटियाली में भी है जो 29 बीघा में बना हुआ है।