क्राइम

Congress news: रीवा: कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर FIR को लेकर संग्राम, कांग्रेस ने दी सीधी चुनौती

Share With Others

Congress news: रीवा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है! कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ दर्ज की गई FIR को लेकर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यह सिर्फ एक विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि सत्ताधारी दल को सीधी चुनौती है कि अगर विधायक का नाम FIR से नहीं हटाया गया तो पूरे रीवा में बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा.

क्या है इस सियासी ‘जंग’ की वजह?

मामला विधायक अभय मिश्रा पर अपने ही एक कर्मचारी के साथ कथित मारपीट से जुड़ा है, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली. लेकिन कांग्रेस इस FIR को महज एक कानूनी कार्रवाई नहीं, बल्कि राजनीतिक बदले की भावना बता रही है. पार्टी का आरोप है कि यह सब भाजपा नेताओं, खासकर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के दबाव में किया गया है ताकि विधायक मिश्रा को बेवजह परेशान किया जा सके.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कांग्रेस की दो टूक: या नाम हटेगा, या रीवा ‘बंद’ होगा

कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा ने पुलिस महानिदेशक कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मंशा साफ कर दी है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर विधायक अभय मिश्रा का नाम FIR से नहीं हटाया गया, तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी. “हम इसके विरोध में एक उग्र आंदोलन छेड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो पूरे रीवा को बंद भी करेंगे,” शर्मा ने दो टूक कहा. यह बयान बताता है कि कांग्रेस इस मुद्दे पर पीछे हटने को तैयार नहीं है और इसे एक आर-पार की लड़ाई बनाने का मन बना चुकी है.

सियासी पारा हाई: क्या होगा अगला कदम

इस घटनाक्रम ने रीवा की राजनीति में पारा चढ़ा दिया है. एक तरफ भाजपा है जो आरोपों से घिरी है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस है जो अपने विधायक के समर्थन में पूरी ताकत झोंकने को तैयार दिख रही है. आने वाले दिन रीवा की सड़कों पर सियासी गहमागहमी के गवाह बन सकते हैं. क्या प्रशासन कांग्रेस की मांग मानेगा, या फिर यह विवाद एक बड़े आंदोलन का रूप लेगा? यह देखना दिलचस्प होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *