विंध्य का एक ऐसा जिला जहां से निकले 80 नेशनल फुटबॉलर, PM मोदी बोले यह 'मिनी ब्राजील', हुए मुरीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पॉडकास्ट के दौरान मध्य प्रदेश के शहडोल को मिनी ब्राजील से नवाज दिया है। यह जानने के बाद पूरा देश आश्चर्यचकित है;

By :  Ak Shukla
Update: 2025-03-17 06:16 GMT

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिकन पॉडकास्ट लेग्स फ्रेंडमैन (Lex Fridman Podcast) से चर्चा के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की यात्रा को बहुत ही गहराई से याद किया। उन्होंने इस पॉडकास्ट में भारत में उभरते फुटबॉल खेल पर भी विस्तृत जानकारी दी। पीएम मोदी ने शहडोल जिले को ब्राजील से तुलना कर दी उन्होंने कहा कि निवासियों के बीच खेल के प्रति गहरा प्रेम देखा है जो अपने क्षेत्र को मिनी ब्राज़ील मानते हैं।

प्रधानमंत्री ने शहडोल की यात्रा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने लगभग 80 से 100 बच्चों युवाओं को फुटबॉलर कपड़ों में देखा है मैंने उनसे पूछा कि आप कहां से आते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि वह मिनी ब्राजील से है।

कई पीढ़ियों से खेल रहे फुटबॉल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैंने पूछा कि यह मिनी ब्राजील का क्या मतलब है तो उन्होंने बताया कि उनके गांव का हर एक परिवार चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेल रहा है उनके गांव में करीब 80 राष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं। उन बच्चों ने बताया कि जब गांव में कोई वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट होता है तो आसपास के क्षेत्र से करीब 20 से 25000 हजार दर्शक मुकाबला देखने पहुंचते हैं।

महिला टीम कर रही अच्छी मेहनत

पीएम ने क्षेत्र में मजबूत फुटबॉल संस्कृति की काफी प्रशंसा की और कहा कि इस तरह का जुनून भविष्य की पीढ़ियों को भी प्रेरित करने और देश में खेल के विकास को आगे बढ़ाने की क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने विशेष रूप से भारत की महिला फुटबॉल टीम की भी प्रशंसा की और कहा कि पुरुष टीम भी अच्छा प्रदर्शन लगातार कर रही है।

रीवा से महज इतनी दूर है मिनी ब्राजील

शहडोल पहले रीवा संभाग में हुआ करता था लेकिन बाद में इसका विभाजन हो गया। शहडोल मध्य प्रदेश का संभाग बना लेकिन रीवा और शहडोल का इतिहासकालीन एक है। रीवा से शहडोल की दूरी करीब 150 किलोमीटर है यहां की बोली भाषा सभी एक है। प्रधानमंत्री मोदी विधानसभा चुनाव के दौरान शहडोल आदिवासी समुदाय के बीच जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News