रीवा

मध्य प्रदेश के इस जिले से रीवा तक बिछाई जायेगी नई रेलवे लाइन, भूमि अधिग्रहण का कार्य संपन्न, जल्द शुरू होगा काम निर्देश

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गोविंदगढ़ से सिंगरौली तक रेलवे लाइन निर्माण के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है

रीवा 13 दिसम्बर 2024. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सम्पूर्ण विन्ध्य क्षेत्र में विकास के लिए सभी संसाधन एवं अपार सम्भावनाएं मौजूद हैं। अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर क्षेत्र के विकास के लिए स्वीकृत योजनाओं में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करें। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी दोनों ही आम जनता के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।

Also Read| रीवा के किसानों को 140 करोड़ रुपए मंजूर 

सिंगरौली – गोविंदगढ़ रेल परियोजना बहुत जल्द

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गोविंदगढ़ से सिंगरौली तक रेलवे लाइन निर्माण के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। इससे रेल परियोजना के कार्य में तेजी आएगी। आपको बता दे भूमि अधिग्रहण के बाद जल्द ही रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा और 2025 तक सिंगरौली से गोविंदगढ़ रेल मार्ग में ट्रेनों का सफर शुरू हो जाएगा, लगभग 180 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य किया जाएगा

भूमि अधिग्रहण पर हो चूका है आंदोलन

नागौद, पन्ना, छतरपुर, सिंगरौली, बांसा, गोविंदगढ़ में जिन भी किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है और जिनको नौकरी नहीं मिली है। उन सभी किसान परिवारों के लोग यहां धरना और अनशन कर रहे हैं। अनशन पर बैठे किसान रामायण प्रसाद शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर 2019 से पहले जिन भी किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी। उनसे रेलवे द्वारा वादा किया गया था कि मुआवजे के साथ नौकरी भी दी जाएगी, लेकिन अब 2023 खत्म होने वाला है और अभी तक सभी पात्र लोगों को नौकरी नहीं दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बैठक में मौजूद रहे यह अधिकारी

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा महानिदेशक प्रशासन अकादमी श्री जेएन कंसोटिया ने कहा कि संभागीय बैठक में दिए गए सभी सुझावों और मांगों पर संबंधित विभाग तत्परता से कार्यवाही करें। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की देरी न करें।

बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने गत संभागीय बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में नगरीय विकास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सतना श्री रामखेलावन कोल, आईजी एमएस सिकरवार, डीआईजी एसपी पाण्डेय, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button