मध्य प्रदेश के इस जिले से रीवा तक बिछाई जायेगी नई रेलवे लाइन, भूमि अधिग्रहण का कार्य संपन्न, जल्द शुरू होगा काम निर्देश
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गोविंदगढ़ से सिंगरौली तक रेलवे लाइन निर्माण के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है
रीवा 13 दिसम्बर 2024. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सम्पूर्ण विन्ध्य क्षेत्र में विकास के लिए सभी संसाधन एवं अपार सम्भावनाएं मौजूद हैं। अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर क्षेत्र के विकास के लिए स्वीकृत योजनाओं में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करें। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी दोनों ही आम जनता के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।
Also Read| रीवा के किसानों को 140 करोड़ रुपए मंजूर
सिंगरौली – गोविंदगढ़ रेल परियोजना बहुत जल्द
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गोविंदगढ़ से सिंगरौली तक रेलवे लाइन निर्माण के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। इससे रेल परियोजना के कार्य में तेजी आएगी। आपको बता दे भूमि अधिग्रहण के बाद जल्द ही रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा और 2025 तक सिंगरौली से गोविंदगढ़ रेल मार्ग में ट्रेनों का सफर शुरू हो जाएगा, लगभग 180 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य किया जाएगा
भूमि अधिग्रहण पर हो चूका है आंदोलन
नागौद, पन्ना, छतरपुर, सिंगरौली, बांसा, गोविंदगढ़ में जिन भी किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है और जिनको नौकरी नहीं मिली है। उन सभी किसान परिवारों के लोग यहां धरना और अनशन कर रहे हैं। अनशन पर बैठे किसान रामायण प्रसाद शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर 2019 से पहले जिन भी किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी। उनसे रेलवे द्वारा वादा किया गया था कि मुआवजे के साथ नौकरी भी दी जाएगी, लेकिन अब 2023 खत्म होने वाला है और अभी तक सभी पात्र लोगों को नौकरी नहीं दी गई है।
बैठक में मौजूद रहे यह अधिकारी
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा महानिदेशक प्रशासन अकादमी श्री जेएन कंसोटिया ने कहा कि संभागीय बैठक में दिए गए सभी सुझावों और मांगों पर संबंधित विभाग तत्परता से कार्यवाही करें। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की देरी न करें।
बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने गत संभागीय बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में नगरीय विकास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सतना श्री रामखेलावन कोल, आईजी एमएस सिकरवार, डीआईजी एसपी पाण्डेय, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।