सीधी

MP के सीधी में विंध्य के बड़े प्रोजेक्ट कि तैयारी, सोन नदी पर बनेगा 5065 करोड़ रुपए का बाँध, यहां बनेगी जिला अस्पताल घोषणा बाकी

Sidhi News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ सीएम मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास के लिए नवगठित जिला में पहली बार हजारों करोड़ों की सौगात लेकर आ रहे हैं

Sidhi News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ सीएम मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास के लिए नवगठित जिला में पहली बार हजारों करोड़ों की सौगात लेकर आ रहे हैं। मऊगंज जिला घोषणा के दौरान विकास कार्यों के किए गए ऐलानों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिसमें सबसे बड़ी परियोजना सिंचाई योजना जिसकी लागत 5065 करोड रुपए शामिल है जो सीधी और मऊगंज को लाभ पहुंचाएगी इसके साथ ही सीएम मोहन यादव मऊगंज सिविल अस्पताल को बड़ी सौगात देंगे।

Mauganj News: इतने बजे मऊगंज पहुचेंगे CM डॉ. मोहन यादव, रीवा सीधी सहित हनुमना-सीतापुर को 5175 करोड़ की देंगे सौगात

सोन नदी पर बनेगा बांध हनुमना – सीतापुर को मिलेगा लाभ

समारोह में मुख्यमंत्री मऊगंज जिले को 5175 करोड़ 39 लाख रुपए के कुल 57 निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। इस संबंध में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री जी 54 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसमें सीतापुर-हनुमना सूक्ष्म दबाव सिंचाई योजना लागत 5065 करोड़ रुपए शामिल है। इस परियोजना से पाँच साल में पूरे हनुमना क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसका मुख्य बाँध सीधी जिले में सोन नदी पर बनाया जाएगा। समारोह में 40 करोड़ रुपए की लागत से सिविल अस्पताल मऊगंज के 200 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन तथा 24 करोड़ रुपए की लागत से 48 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों के निर्माण का भी शिलान्यास किया जाएगा

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने दी जानकारी

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गोविंदगढ़ से सिंगरौली तक रेलवे लाइन निर्माण के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। इससे रेल परियोजना के कार्य में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री जी मऊगंज में सीतापुर-हनुमना सूक्ष्म दाब सिंचाई परियोजना का शिलान्यास कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस 5041 करोड़ की परियोजना से मऊगंज जिले के अधिकांश क्षेत्र, सीधी, सिंगरौली एवं रीवा जिले के गांवों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इसका मुख्य बांध सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में प्रस्तावित है। वन विभाग और जल संसाधन विभाग मिलकर परियोजना के संबंध में समस्त स्वीकृतियाँ जारी कराएं जिससे कार्य शुरू हो सके।

विधायक निधि से स्वीकृत 15 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की राशि लोक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को जारी करने के लिए वरिष्ठ कार्यालयों का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।

4 मार्च को मऊगंज बना था जिला, पहली बार सीएम मोहन यादव का आगमन

4 मार्च 2023 को रीवा से अलग कर कर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की गई थी जिसके बाद 15 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय मऊगंज में तिरंगा झंडा फहराया गया। जिला बनाने के बाद केंद्रीय कृषि ग्रामीण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन हुआ। अब पहली बार मुख्यमंत्री मोहन यादव मऊगंज जिले के लिए बड़ी भेंट लेकर 14 दिसंबर को पहुंचने वाले हैं।

सीएम मोहन यादव के इस आगमन से न केवल मऊगंज को बल्कि सीधी और रीवा को भी आंतरिक लाभ मिलेगा। इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा ,विधायक प्रदीप पटेल सहित अन्य पदाधिकारी शासकीय कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

हनुमना-सीतापुर में सिंचाई सुविधा 5 वर्षों में

हनुमना- सीतापुर मऊगंज के रूलर क्षेत्र में आता है। यहां का जलस्तर काफी गहरा और सघन है। गर्मियों के मौसम में यहां का जलस्तर काफी हद तक नीचे हो जाता है। इस बहुप्रतिष्ठित मांग का इंतजार पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मऊगंज में घोषणाएं भी की गई थी। अब उन्हीं घोषणाओं की पूर्ति अगले 5 वर्षों में की जाएगी

 

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button