Rewa news: दशहरा में चोरों ने डाला खलल रेल कर्मी के सूने घर मे चोरी
Rewa news: रीवा शहर के रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेलवे कर्मचारी के घर से करीब 15 लाख की चोरी का मामला सामने आया है। घटना के दौरान पीड़ित परिवार पास के ही दुर्गा पंडाल में आयोजितभंडारे में शामिल होने गया था। वहां से लौटने पर घर का पिछला दरवाजा खुला मिला और अलमारी व बक्सा टूटा हुआ था।
Rewa news: बेटी की शादी के लिए जुटाए थे गहने
चोरों ने पीड़ित के घर से बेटी की शादी के लिए जुटाए गए जेवरात व नकदी चोरी कर ली है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। दरअसल चोरी की यह घटना शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी की है, जहां चोरों ने रेलवे कर्मचारी रमेश कुमार मिश्रा के घर में घुसकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है ।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित रमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ पास के ही दुर्गा पंडाल में आयोजित भोज में शामिल होने गए थे। सूने घर का फायदा उठाकर चोर पिछले दरवाजे से घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
Rewa news: 15 लाख से ज्यादा की चोरी
पीड़ित के अनुसार चोरों ने करीब 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए, जो उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए थे। पीड़ित रेलवे कर्मचारी ने बताया कि उसने चोरहटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके का मुआयना करने नहीं पहुंची।