Rewa news: रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक रीवा डॉ० रितु उपाध्याय व थाना प्रभारी सिविल लाइन कमलेश साहू के व्दारा अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाली महिला पर कार्यवाही की गई है
शहर एसपी रितु उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताई की बीते दिनांक 11 /10 /2024 को करना भ्रमण दौरन मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की कबाडी मोहल्ला रीवा में एक महिला अपने शरीर के कपड़ो के नीचे अवैध नशीली कफ सिरफ छिपाकर बेच रही है, जिससे पुलिस स्टॉप के साथ बताये गये स्थल पर रेड कार्यवाही की गई तो एक महिला पुलिस को देखकर तेजी से अपने घर की ओर भागी ।
जिसे मौक पर उपस्थित महिला पुलिस बल की मदत से घेराबंदी कर पकड़ के पुलिस अभिरक्षा में लिया जा कर पूछताछ की गई जो अपना नाम गुड़िया केवट पत्नी दिनेश केक्ट उम्र 35 वर्ष निवासी कबाडी मोहल्ला रीवा का होना बताई।
महिला पुलिस बल को गुड़िया केवट की तलाशी उसके निजता का ध्यान रखते हुए ली गई तो उसके पास से कुल 14 शीशी अवैध नशीली कफ सिरफ बरामद हुई जिस पर NDPS का अपराध पंजीकद कर विवेचना में लिया गया, पूछताछ मेमोरण्डम कथन में गुडिया केवट ने प्लॉस्टिक के डब्बों में नदी के किनारे भी नशीली कफ सिरफ छिपाना बताया जिस पर वहा पहुंच कर तलाश की गई तो झाड़ियों के पीछे प्लॉस्टिक के दो डब्बे बरामद हुए दोनों डब्बों से कुल 87 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद हुई
बरामद मशरूका कुल 101 शीशी अवैध ऑनरेक्स कफ सिरफ कीमती 20200 रूपये
मुख्य भूमिका डॉ० रितु उपाध्याय नगर पुलिस अधीक्षक रीवा निरी० कमलेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाईन, निरी० अतुल तिवारी, प्र.आर. व्दारिका पटेल, देवेन्द्र मिश्रा, मकरध्वज तिवारी, विवेक पाण्डेय, आरक्षक अंशुमान सोनी, अशीष पाण्डेय राहुल कुमार, रवि कुमार, मनोज बागरी, महिला आरक्षक आरती शुक्ला, प्रियंका पाठक, साधना शुक्ल।
csp रितु उपाध्याय