National highway: मध्य प्रदेश राज्य के सिंगरौली जिले में माफिया का एक और कारनामा उजागर हुआ है जहां हाइवे बनने से पहले ही 3000 नकली मकान बना डाले अब प्रसाशन के छूट रहे पसीने जी हां माफियाओं ने मध्य प्रदेश सरकार को ऐसा चूना लगाया है।
जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता, मध्य प्रदेश के सिंगरौली को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से जोड़ने वाला हाईवे है जहां 33 गांवों से बनेगी सड़क।
National highway:माफिया ने सरकार को लगाया चूना
इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई जब भू-माफियाओं ने सरकार को ही चूना लगाते हुए जिस इलाके में सड़क बनाई जाएगी, वहां रेडीमेड मकान बना लिए, जहां न तो कोई रहता है और न ही किसी से कोई संबंध है।
अब उस जमीन पर मकान बना कर उसमें कुर्सी लगा दी गयी थी और ताला लटका दिया गया था. बताया जाता है कि जो मकान बनाया गया है सिर्फ सरकार से मुआवजा लेने के लिए है ।
National highway हाईवे बनने से पहले ही जमीन पर बन गए 3000 फर्जी मकान
भारत में ऐसे लोग है जो किसी भी स्तर तक जा सकते है जी हां, आपने सही सुना है , हम आपको mp के एक ऐसे जिले की खबर दिखाएंगे। जहा माफियाओं ने किसानों से हाथ मिलाकर सरकार को धोखा दे दिया है.।
सिंगरौली में मुआवजे के लालच में उस क्षेत्र में फर्जी मकान बना दिए गए, जहां सड़क बनाई जा रही थी, ताकि क्षेत्र में मकान बनाने के लिए सरकार से अधिक मुआवजा प्राप्त किया जा सके ।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा