PM College of Excellence: अमित शाह MP में करेंगे 55 PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ, जानें कब मिलेगी ये बड़ी सौगात?

PM College of Excellence: 11 जुलाई 2024/ मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा क्षेत्र को 14 जुलाई को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है देश के गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश में 55 PM Collage of Excellence का शुभारंभ करने वाले हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानकारी दी है।

कि देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 जुलाई को प्रदेश के सभी 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का एक साथ शुभारंभ करने वाले हैं। किस देश के युवाओं को उच्च शिक्षा में फायदा मिलेगा।

PM Collage of Excellence की विशेषता यह है कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप इनमें सभी को उपलब्ध होंगे तथा एक कॉलेज सभी संसाधनों से युक्त होंगे युवा पीढ़ी को इन कॉलेज का जल्द ही लाभ मिलेगा।

सभी मंत्रीगण अपने-अपने क्षेत्र के कॉलेज की शुभारंभ कार्यक्रम में अवश्य शामिल हो राज्य के सभी जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस की शुरुआत हो रही है, वर्तमान में मौजूद कॉलेज को ही अपग्रेड कर नया दर्जा दिया जा रहा है इन कॉलेज में सुविधा बढ़ाई जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Collage of Excellence कॉलेजों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, साथ ही जरूरत के मुताबिक आने वाले समय में शिक्षकों की पदस्थापना भी की जाएगी। ताकि देश की युवाओं को उच्च शिक्षा में सुविधा मिले।

पर्याप्त संख्या में नहीं हैं प्रोफेसर

सरकार की ओर से उन सभी कॉलेज का बुरा जूता जा रहा है जिन्हें एक्सीलेंस कॉलेज का दर्जा दिया है जाएगा कई कॉलेज ऐसे हैं। जहां प्रोफेसर से लेकर अन्य कर्मचारी पर्याप्त संख्या में नहीं है, इसके चलते कई कर्मचारियों के तबादले भी किया जा सकते हैं।

PM College of Excellence की क्या है खासियत

प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस कॉलेज में उच्च शिक्षा के लिए युवाओं को हर सुविधा प्रदान की जाती है मध्य प्रदेश के अब हर जिले में युवाओं की बेहतर शिक्षा का आधार PM College of Excellence से मिलेगा।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में उत्कृष्ट शिक्षा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समग्र शिक्षा समावेशी एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा, युवाओं को मिलेगी।

प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में देवास का शासकीय श्री कृष्णाजीराव पवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय उन्नयित हुआ है। इस कॉलेज का उन्नयन करने पर यहां के विद्यार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दे रहे हैं।

नए पाठ्यक्रम की दी जाए जानकारी-सीएम

प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में अकादमिक सत्र 2024 -25 से शुरू हो रहे नवीन पाठ्यक्रम जैसे बीएससी कोर्स,अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम और अन्य कोर्सेज की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की जाए। विमानन पाठ्यक्रमों के लिए की गई व्यवस्थाओं से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाए।

PM College of Excellence कृषि पाठ्यक्रम शुरू होंगे

प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस कॉलेज में उच्च शिक्षा के लिए युवाओं को हर सुविधा प्रदान की जाती है मध्य प्रदेश के अब हर जिले में युवाओं की बेहतर शिक्षा का आधार PM College of Excellence से मिलेगा।

महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में श्रेष्ठ शैक्षणिक कार्यों को प्रोत्साहन दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक अधोसंरचना विकास कार्य संपन्न और नए पाठ्यक्रम प्रारंभ कराएं।  पर्यटन से सम्बंधित पाठ्यक्रम भी प्रारम्भ किए जाए।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस भारतीय ज्ञान परंपरा के केदो होंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रत्येक पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस में भारतीय ज्ञान परंपरा का केंद्र खुलेगा इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं होगी।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय आने-जाने के लिए बस सुविधा दिलवाई जाएगी ताकि हर छात्र रोज कॉलेज आए। और अपनी शिक्षा को दुरुस्त कर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

प्रदेश में लगाए जा रहे हैं 5.50 करोड़ पौधे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत 5.50 करोड़ नए पौधे लगाए जाएं। उन्होंने इंदौर एवं भोपाल में जारी पौधारोपण गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए सभी जिले पौधारोपण का लक्ष्य तय करें। एवं सभी विभागों में समन्वय करते हुए इसे अंजाम दिया जाए, अभियान में लगाए गए पौधों के रखरखाव के लिए लोगों को जिम्मा सौंपा जाएगा।

Spread the love

Leave a Comment