रीवा में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला
रीवा से एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण करता रहा। रीवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि पीड़िता ने मनगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान उसने धोखे से पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी टालमटोल करने लगा। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर आखिरकार पीड़िता ने अपने परिजनों को सारी बात बताई। इसके बाद वह परिजनों के साथ मनगवां थाने पहुंची और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टिबनी निवासी 25 वर्षीय अभिषेक उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया